✅️Hii,
Welcome to UPCATET WhatsApp Channel..
S.V.P University of Agriculture & Technology, Meerut
📌UPCATET-2024
Apply Application (ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्देश)
अभ्यर्थी सर्वप्रथम सूचना विवरणिका (Information Brochure) डाउनलोड करके सावधानी पूर्वक अध्ययन करे तथा अपनी अधिमानी अर्हता का आकलन करे लें। तत्पश्चात वे ऑनलाइन आवेदन करे।
अभ्यर्थी से अनुरोध है कि ऑनलाइन फार्म भरने के लिए
https://www.svpuat.edu.in/ अथवा https://upcatet.org/ पर विजिट करे।
पंजीकरण की प्रक्रिया (New Registration)
सर्वप्रथम वेबसाइट पर उपलब्ध New Registration लिंक पर क्लिक करें एवं अपने मूल विवरण ( अपना नाम, मोबाईल नम्बर, ईमेल, श्रेणी, पाठ्यक्रम का चयन, पूर्व शैक्षिक योग्यता, परीक्षा हेतु ग्रुप पेपर) सावधानी पूर्वक भरें। तत्पश्चात् सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अभ्यर्थी के द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा। ओटीपी (OTP) को भरकर पुनः सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
ओटीपी सत्यापित हो जाने के बाद लॉगिन विवरण (रजिस्ट्रेशन नम्बर/यूजर आईडी एवं पासवर्ड (Registration No./User ID and Password) अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त हो जायेगा।
रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड (Registration No. and Password) का उपयोग कर आवेदन फार्म भरने हेतु अभ्यर्थी लाॅगिन कर सकता है।
लॉगिन करने के पश्चात अभ्यर्थी पासवर्ड बदल सकता है।
(अभ्यर्थी के रजिस्टेशन नम्बर एवं पासवर्ड अपने पास सुरक्षित रखे। इसका दुरूपयोग होने पर परीक्षा निकाय जिम्मेदार नहीं रहेगा।)
ऑनलाइन आवेदन हेतु निम्नलिखित विवरण अपने पास रखना सुनिश्चित करें।
फोटो (28 फरवरी, 2024 के बाद का) जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 100KB-200KB
हस्ताक्षर, जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 50KB-100KB
दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली का निशान, जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 50KB-100KB
आरक्षण (उपश्रेणी) सम्बन्धी प्रमाण पत्र (FF, DP, PwD, UE), जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम
साइज 200KB (यदि लागू हो)
खेल प्रमाण पत्र जेपीजी (JPG) फार्मेट में अधिकतम साइज 200KB (यदि लागू हो)
आधार कार्ड
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
अभ्यर्थी को अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा ।
अभ्यर्थी अपना समस्त विवरण जैसे कि नाम, पता, आरक्षण (मुख्य श्रेणी/उपश्रेणी), शैक्षणिक विवरण, जन्मतिथि, पता,
upcatet.org