महामना परिवार सेल्फ केयर Mahamana Pariwar Self Care (MPSC)
Channel | 210 followers
सम्पूर्ण विश्व में बिखरे महामना के मानस पुत्री व पुत्रों का यह एक स्वतंत्र एलुमनाई चैनल है।
महामना परिवार सेल्फ केयर टीम/Mahamana Pariwar Self Care Team
नोट:
महामना परिवार सेल्फ केयर टीम का संचालन महामना सेवा समिति (रजि० नंबर- 86/2020) के द्वारा किया जायेगा।
*सेवा परमो धर्म:*
इसी को ध्यान में रख कर महामना परिवार सेल्फ केयर टीम/Mahamana Pariwar Self Care Team-MPSCT की स्थापना 25 दिसंबर 2024 को महामना सेवा समिति के अंतर्गत, महामना के मानस पुत्री/पुत्रों, कर्मचारियों को एक मंच से जोड़ कर एक दूसरे के सहयोग हेतु बनाई जा रही जो भविष्य में एक विशाल टीम होगी। महामना परिवार सेल्फ केयर टीम/Mahamana Pariwar Self Care Team-MPSCT से जुड़ने के लिए महामना के मानस पुत्र व पुत्र व बीएचयू में कार्यरत कर्मचारी या सेवानिवृत कर्मचारी स्वेच्छा से समस्त नियम एवं शर्तो से सहमति के उपरांत वेबसाइट (https://mpsct.com/ कार्य प्रगति पर है) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके जुड़ सकेंगे। महामना परिवार सेल्फ केयर टीम से जुड़ने हेतु किसी भी प्रकार का सदस्यता शुल्क नही लिया जायेगा। महामना परिवार सेल्फ केयर टीम में सदस्यता पूरी तरह निःशुल्क रहेंगी। किसी भी सदस्य को बाध्य करके महामना परिवार सेल्फ केयर टीम से नही जोड़ा जायेगा। बल्कि महामना के मानस पुत्री/पुत्र स्वेच्छा से जुड़ सकते है या जुड़े।
मुख्य नियम (सदस्यो हेतु)-
1) MPSCT का निर्माण केवल काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र/छात्रों व कर्मीचारियों व उनके परिवार वालों के लिए बनाया जा रहा है।
2) परिवार से जुड़े किसी भी सदस्य के साथ कोई भी घटना घटती है तो उसकी परिवार की उसे केस को वेरीफाई करके उसके परिवार के सदस्यों को आर्थिक मदद डायरेक्ट उसके खाते में आपसी सहयोग से सभी को भेजना अनिवार्य होगा, यह आर्थिक सहयोग अभियान कम से कम 10000 लोगों की सदस्यता पूरी होने के बाद से शुरू किया जाएगा।
जो भी सदस्य अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास करेगा उसे मुख्य कार्यकारिणी में रखा जाएगा।
इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इस व्हाट्सएप चैनल लिंक को भेज कर जोड़ने का प्रयास करें जिससे कि यह जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू की जा सके।
आपका अनुज
डॉ शेष नाथ चौहान
8115206022