*प्राचीन मानवाधिकार काउंसिल भारत सरकार के एमसीए एवं नीति आयोग से रजिस्टर्ड तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शपथ प्राप्त की हुई एक स्वयसेवी संस्था है जो मानव को उत्पीड़न से बचाने में तथा सामाजिक समरसता कायम करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपने सदस्यों को प्रेरित करता रहता है। समाज,देश और पर्यावरण के प्रति सदस्यों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर सेमिनार, गोष्ठी आदि आयोजित करता रहता है।*
*यह ऐसा संगठन है जो गैर राजनैतिक है और बिना किसी द्वेष भावना से देश के नागरिकों को शोषण से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।*
*आप संगठन से जुड़े तो आपकी एक अलग बेमिसाल पहचान बनेगी और सामाजिक रूप से आपके अंदर नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ेगी । आप देश की मुख्य धारा से जुड़कर वंचित लोगों को उनके अधिकार दिलाने में निश्चित रूप से कामयाब होंगे।*
Website– www.ahrcindia.in
Whatsapp– 7080682001