सबसे पहले खबर पहुंचाने की इस अंधी दौड़ में सही और सटीक खबरें परोसना आज के समय में बेहद चुनौती का कार्य बन गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक झूठी खबर या सूचना, सच्ची खबर की तुलना में कई गुणा ज्यादा तेजी से प्रसारित होती है और उसकी समाज में पैठ भी सच से ज्यादा होती है। सूचनाओं की भीड़ में ऐसी खबरें तलाशना जो निष्पक्ष हों, बहुत ही कठिन होता है। ऐसे में आपके भरोसे पर उतरने का काम गिरिडीह अपडेट की टीम ने किया है।