|१, ग्रुप के सभी सम्मानित सदस्यों से प्रार्थना है कि ग्रुप में अनावश्यक बातें ना डालें ।
२, आप ग्रुप में कहीं बाहर से आई हुई पोस्टों को शेयर ना करें समाज के भले के लिए आप अपने मूल विचारों को ग्रुप के साथ शेयर करें।
३, समाज के उत्थान और पतन का कारण हमारे विचार ही होते हैं जब आप सकारात्मक विचारों के साथ समाज के सामने अपने आप को उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत करते हैं तो आप समाज के उत्थान में सहायक होते हैं। दूसरी तरफ जब आप अपने नकारात्मक विचारों के साथ किसी की आलोचना करते हैं तो समझ लीजिए आप समाज के पतन में अपनी भागीदारी निभा रहे होते हैं।
४, समाज में बहुत सारे बुद्धिजीवी लोग हैं जो अपने विचारों से अपने कार्यों से हमेशा समाज का मार्गदर्शन करते रहते हैं। लेकिन दूसरे कुछ ऐसे महानुभाव भी हैं जो अनर्गल और वाहियात बातें ग्रुप पर करते हैं और निश्चित तौर पर समाज के उन लोगों को बुरा लगता है जो समाज के लिए हमेशा तन मन धन से बेहतर करने की कोशिश में लगे रहते हैं।
५, सभी माननीय सदस्यों को सूचित किया जाता है अगर आपको किसी को जन्मदिन की शादी की सालगिरह की या फिर अन्य किसी प्रकार का शुभकामना संदेश देना है तो ग्रुप पर ना देकर प्रशनल नंबर पर दें।
६, दूसरे ग्रुप में आई हुई पोस्ट या फोटो को कॉपी पेस्ट करके ग्रुप पर ना डालें अगर आपको ज्ञान बांटना है तो पर्सनल नंबर पर बांटे।
७, अगर आप समाज हित में कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर समाज हित में
किसी चीज पर मंथन करना चाहते हैं तो वह सुझाव आपके मौलिक होने चाहिए ।
८, समाज के किसी विधार्थी, खिलाड़ी या समाज सेवी द्वारा राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर कोई उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कि जाती है तो निश्चित तौर पर हमें गर्व होना चाहिए और उन्हें सामूहिक रूप से बधाई सन्देश भी देने चाहिए।
*वास्तविक जट्ट* .✍️
*Bloodline Belong TO Jat Community..❕❕