सन 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए चल रहे तमाम प्रयासों के बीच हमारा यह उद्यम समाज को सहकार से समृद्धि की ओर लेकर जाना है।विभिन्न प्रकार के रोजगार पैदा कर सहकारिता से आत्मनिर्भरता को प्राप्त करना है।आज के समय में सहकारिता ही वह विचार है जो बड़े स्तर पर रोजगार पैदा करके लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।
ग्रामीण व शहरी अर्थव्यवस्था में उचित तारतम्य बनाकर विकास की ओर लगातार आगे बढ़ रहे इस मिशन से जुड़ने पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।
आओ हम सब मिलकर हमारे उच्च कोटि के सतत प्रयासों से देश को विकसित भारत बनाएं।
जय हिंद
वंदे मातरम।
@ 92155 66504
viksit.bharat.coopmpsltd@gmail.com