मित्रों आपके इस चैनल #Awakening Inner Self# का उद्देश्य, आपको आपके भीतर छिपी दिव्य शक्तियों के दर्शन कैसे हों ,इसी का प्रयास है विजातीय शक्ति ,नकारात्मकता को हटा कर ,दिव्य शक्तियों को उदघाटित करने के सूत्र , आपको इस चैनल के द्वारा समय समय पर, वीडियो के माध्यम से उपलब्ध होते रहेंगे ,जितने भी सूत्रों की चर्चा होगी, वो स्वानुभवः से अपने अनुभव सिद्ध सुत्रों द्वारा ही आपके समक्छ होंगी, मित्रो ब्रह्मांडीय ऊर्जा लगातार बरस रही है , जरूरत है हम उस ऊर्जा को कैसे ग्रहण करे ,में आपको विश्वास दिलाता हूं ,में आपको निराश नहीं होने दूंगा। सभी प्रेमी मित्रों को सादर प्रणाम