*सच्चे समाजवाद के प्रणेता और महाभारत काल में जन्मे श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी के संदेश*
*एक ईट एक रुपया* से प्रेरणा लेकर *अग्रबंधु सेवार्थ संस्थान* की स्थापना *अग्रबंधुओ* के द्वारा सहयोग हेतु बनाई गई है।
यह *भारतवर्ष* में अपनी तरह का *प्रथम संगठन* होगा।
*अग्रबंधु सेवार्थ संस्थान* आज के सभी *अग्रबंधुओ के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सहयोग* के लिए कार्य करेगा।
*महाराजा अग्रसेन जी* के संदेश *एक ईट एक रुपया* को साकार करने का *हमारा भाव चरितार्थ* करने के उद्देश्य से समाज में किसी *अग्रबंधु* परिवार में मुख्य पालन कर्ता की *असमय मृत्यु* हो जाती है परिवार में यदि उसके *आश्रित बच्चे अबोध उम्र* के है, इस स्थिति में उसके *परिवार* के सामने अत्यंत *चिंताजनक* स्थिति उत्पन्न हो जाती है l
*समाज* में जीवन यापन के लिए कोई *सहारा* नहीं दिखाई देता। ऐसी स्थिति में *ABBS* के सभी सदस्य उस (मृतक) *सदस्य के नॉमिनी* को सम्मानजनक निर्धारित राशि *नॉमिनी* के खाते में सीधे भेज कर सहयोग पहुंचाने का कार्य करेंगे।
इस *आर्थिक सहयोग से उस परिवार* को अपने आगे का जीवन यापन में *उल्लेखनीय योगदान* होगा एवं उसका घर सुचारू रूप से चलने हेतु *सहायता* होगी l
*ABBS का उद्देश्य परिवार को एक सम्मानजनक सहयोग राशि प्रदान करना है l*🙏