नोटः यहाँ भारत के प्रसिद्ध विद्यालयों :- राम कृष्ण मिशन (देवघर, पुरुलिया, नरेन्द्रपुर), सैनिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, सिमुलतला आवासीय विद्यालय (जमुई), सी.एच.एस. (बी.एच.यू.) वाराणसी, गुरूकुल (कुरूक्षेत्रा नीलोखेड़ी), मिलिट्री स्कूल, ओकग्रोव (देहरादून), वनस्थली महामाया, बिरला विद्या मंदिर, पंचशील बालक इन्टर कॉलेज एवं अन्य प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश हेतु अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयारी करायी जाती है।