Home tutor finder provides home tutor offline & online for all classes,all subjects,all boards and all places .Tutor provider in School and College.Manage HTF Tuition Centre(7th to 12th foundation classes,IIT-JEE &NEET) in all cities in entire India. Integration of school by HTF Gurukulam.
Terms & conditions for getting Home Tution Job In this Channel -
चैनल पर आपको कोई भी ट्यूशन आपके लोकेशंस के करीब दिख रहा है और आप उस ट्यूशन को पढ़ना चाहते हैं तो सबसे पहले आप
(1) उस ट्यूशन का स्क्रीनशॉट,अपना रिज्यूम , अपने हैंडराइटिंग में लिखा हुआ हिंदी और इंग्लिश में इंट्रोडक्शन होम ट्यूटर फाइंडर के नंबर (9631069954)पर भेजेंगे।
(2)
उसके बाद होम ट्यूटर फाइंडर के लोग आपसे बात करेंगे, उसके बाद प्रोफाइल पेरेंट्स के पास भेजा जाएगा। पेरेंट्स आपका प्रोफाइल को ओके करेंगे|
(3) उसके बाद आपके पास दो ऑप्शन होगा, उसमें से कोई भी एक ऑप्शन आप ले सकते हैं। ऑप्शन नीचे दिए हुए हैं-
(i) टोटल फीस का 20% + सर्विस चार्ज Rs.200/- एडवांस पेमेंट करना होगा। ट्यूशन का डिटेल मिलने के समय। केवल एक बार।
(ii) सर्विस चार्ज Rs.200/- एडवांस पेमेंट करना होगा। पेरेंट्स से पेमेंट मिलने के बाद आपको 50% देना होगा। केवल एक बार।
नीचे दिए के लिंक पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते है
https://hometutorfinder.in/pay-online/
(4)अगर आप कभी ट्यूशन छोड़ना चाहते हैं तो आपको होम थिएटर फाइंडर को 7 दिन पहले इन्फॉर्म करना होगा।
(5) Refund policy -*
a.अगर ट्यूशन चालू नहीं होता है तो 100% रिफंड हो जाएगा।
b. ट्यूशन चालू होने के एक दिन बाद अगर छूट जाता है तो 80% रिफंड होगा।
c. ट्यूशन चालू होने के 3 दिनों बाद अगर छूट जाता है तो 50% रिफंड होगा।
d. पैसा रिफंड होने में 7 दिन का समय लगेगा।
e. सर्विस चार्ज रिफंड नहीं होगा।