पिछले अपडेट की तारीख: 16 फ़रवरी, 2024
WhatsApp, मैसेज भेजने का एक आसान, सुरक्षित और भरोसेमंद साधन है. आपके मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं और कोई भी व्यक्ति इन्हें देख नहीं सकता, WhatsApp भी नहीं.
ये मैसेजिंग गाइडलाइंस (ये “गाइडलाइन”) 1:1 चैट, कॉल, ग्रुप चैट और कम्युनिटी पर लागू होती हैं. स्टेटस अपडेट पर भी ये गाइडलाइन लागू होती हैं.
WhatsApp Messenger ऐप्लिकेशन का उपयोग हमारी सेवा की शर्तों और इन गाइडलाइन द्वारा नियंत्रित होता है. WhatsApp Business ऐप्लिकेशन और WhatsApp Business प्लेटफ़ॉर्म सहित हमारी बिज़नेस सेवाओं का उपयोग इन गाइडलाइन के अलावा WhatsApp Business की सेवा की शर्तों और बिज़नेस पॉलिसी द्वारा नियंत्रित होता है.
WhatsApp हमारी शर्तों या इन गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर कार्रवाई कर सकता है. ऐसा WhatsApp के पास उपलब्ध सीमित जानकारी के आधार पर किया जाता है, जिसमें अकाउंट, ग्रुप और कम्युनिटी प्रोफ़ाइल जानकारी के साथ-साथ अन्य यूज़र्स द्वारा रिपोर्ट किए गए मैसेज शामिल हैं. आपके पर्सनल मैसेज और कॉल्स हमेशा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहते हैं.
यूज़र्स उन WhatsApp संपर्कों, ग्रुप, कम्युनिटी, स्टेटस अपडेट या ख़ास मैसेजों की रिपोर्ट कर सकते हैं जो इन गाइडलाइन का संभावित रूप से उल्लंघन करते हैं. आप WhatsApp पर रिपोर्ट करने का तरीके से जुड़ी ज़्यादा जानकारी यहाँ देख सकते हैं. बौद्धिक संपदा के संभावित उल्लंघनों की रिपोर्ट कैसे करें, इस बारे में जानकारी के लिए कृपया यह देखें.
WhatsApp इन गाइडलाइन के संभावित उल्लंघनों का पता लगाने और अकाउंट, ग्रुप और कम्युनिटी प्रोफ़ाइल जानकारी सहित हमें उपलब्ध जानकारी का रिव्यू करने के लिए ऑटोमेटेड प्रोसेसिंग तकनीकों और ह्यूमन रिव्यू टीमों का उपयोग कर सकता है.
ऑटोमेटेड डेटा प्रोसेसिंग, हमारी रिव्यू प्रोसेस का मुख्य भाग है और वह उन कुछ क्षेत्रों में फ़ैसलों को ऑटोमेट करती है जहाँ इस बात की सबसे ज़्यादा आशंका होती है कि अकाउंट के व्यवहार या रिपोर्ट किए गए मैसेज के कंटेंट ने इन गाइडलाइन का उल्लंघन किया है.
ऑटोमेशन से संभावित रूप से उल्लंघन करने वाले अकाउंट, ग्रुप या कम्युनिटी को उन ह्यूमन रिव्यूअर्स के पास भेजकर रिव्यू की प्राथमिकता तय करने और उसे तेज़ी से पूरा करने में भी मदद मिलती है, जिनके पास सही विषयवस्तु और भाषाई विशेषज्ञता होती है. इससे हमारी टीमें सबसे महत्वपूर्ण केसों पर सबसे पहले ध्यान दे पाती हैं.
जब किसी अकाउंट, ग्रुप या कम्युनिटी के अतिरिक्त रिव्यू की ज़रूरत होती है, तो हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम उस पर अंतिम फ़ैसला लेने के लिए उसे किसी ह्यूमन रिव्यू टीम के पास भेजते हैं. हमारी ह्यूमन रिव्यू टीमें पूरी दुनिया में मौजूद हैं, उन्हें गहन ट्रेनिंग दी जाती है और वे अक्सर पॉलिसी से जुड़ी कुछ ख़ास बातों और क्षेत्रों के विशेषज्ञ होते हैं. उनके पास अकाउंट की जानकारी और रिपोर्ट किए गए मैसेजों का रिव्यू करने की क्षमता होती है. पर्सनल मैसेजेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होते हैं. हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम हर फ़ैसले से सीखते और बेहतर बनते हैं.
जब सरकारें यह मानती है कि WhatsApp पर मौजूद अकाउंट, ग्रुप या कम्युनिटी स्थानीय कानून का उल्लंघन करते हैं, तो वे हमसे रिक्वेस्ट कर सकती हैं कि हम हमारे पास उपलब्ध अकाउंट की जानकारी का रिव्यू करें. पर्सनल मैसेज और कॉल्स हमेशा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहते हैं. हमें WhatsApp अकाउंट को प्रतिबंधित करने के लिए कोर्ट के ऑर्डर भी प्राप्त हो सकते हैं. कोई भी कार्रवाई करने से पहले, हम हमेशा सरकार की रिक्वेस्ट की वैधानिकता और पूर्णता का आकलन करते हैं.
जब हमें गैर-कानूनी कंटेंट या हमारी शर्तों और पॉलिसी का उल्लंघन दिखाई देता है, तो हम कंटेंट या उल्लंघन की प्रकृति के आधार पर नीचे बताई गई कार्रवाइयों सहित अन्य कार्रवाइयाँ कर सकते हैं:
हम WhatsApp की सेवा की शर्तों में बताई गई अतिरिक्त कार्रवाइयाँ भी कर सकते हैं.