कंटेंट इंडेक्स
अब अपने दोस्तों या परिवार के लोगों को WhatsApp पर पैसे भेजने पर ₹35 पाएँ. आप 3 अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेजकर अधिकतम 3 बार कैशबैक रिवॉर्ड रिडीम कर सकते हैं.
ध्यान दें कैशबैक प्रमोशन की सुविधा अलग-अलग यूज़र्स को अलग-अलग समय मिलेगी. प्रमोशन की सुविधा मिलने के बाद, यह केवल थोड़े समय तक उपलब्ध रहेगी.
सामान्य पात्रता: पात्र प्रेषक और पात्र प्राप्तकर्ता (दोनों नीचे परिभाषित हैं) को नीचे बताए मानदंड पूरे करने होंगे:
प्रमोशन का विज्ञापन देखने से इसकी गारंटी नहीं होती कि आप प्रमोशन की प्रोत्साहन राशि पाने के पात्र हैं. यदि आप प्रमोशन की इन शर्तों से सहमत न हों, तो कृपया प्रमोशन में भाग न लें.
प्रेषक की पात्रता: ऊपर बताई गई सामान्य पात्रता शर्तों के अलावा, किसी योग्य पेमेंट के पात्र प्रेषक (“पात्र प्रेषक”) को तीन बार से अधिक प्रमोशन राशि नहीं मिलेगी और उसके बाद वे पात्र नहीं होंगे.
प्राप्तकर्ता की पात्रता: ऊपर बताई गईं सामान्य पात्रता शर्तों के अलावा, योग्य पेमेंट का पात्र प्राप्तकर्ता (“पात्र प्राप्तकर्ता”) वही होगा:
इसके अलावा, WhatsApp पात्र प्राप्तकर्ता को अन्यथा रोज़ मिलने वाले लेन-देन की संख्या सीमित कर सकता है, जिसके बाद प्राप्तकर्ता, पात्र प्राप्तकर्ता के रूप में योग्य नहीं होगा.
जब कोई पात्र प्रेषक WhatsApp पेमेंट के प्रमोशन के नियमों और शर्तों (“प्रमोशन की शर्तों”) में बताई आवश्यकताएँ पूरी करता है, उसे प्रमोशन की प्रोत्साहन राशि मिल सकती है. WhatsApp Application Services Pvt. Ltd. (“WhatsApp India”) द्वारा ऑफ़र किए जा रहे प्रमोशन वाली प्रोत्साहन राशि को लेने के लिए कुछ भी करने से पूर्व, आप प्रमोशन की इन शर्तों को स्वीकार करते हैं.
प्रमोशन अवधि: यह WhatsApp पेमेंट प्रमोशन (“प्रमोशन”) अवधि केवल WhatsApp पर योग्य पेमेंट करते समय ही उपलब्ध होती है (“प्रमोशन अवधि”) और WhatsApp India अपने विवेकाधिकार से इसकी अवधि बढ़ा सकता है या प्रमोशन को जल्दी समाप्त कर सकता है. यह प्रमोशन केवल प्रमोशन अवधि के दौरान तब तक ही मान्य है, जब तक सप्लाई उपलब्ध हैं.
WhatsApp India, पात्र प्रेषक को योग्य पेमेंट के पूरे होने की तारीख से 7 दिनों के अंदर, केवल अपने विवेकाधिकार से, एक ही बार ₹35.00 (“प्रमोशन प्रोत्साहन राशि”) का पेमेंट करेगा.
“योग्य पेमेंट” का अर्थ होगा किसी WhatsApp कॉन्टैक्ट को WhatsApp पेमेंट के ज़रिए कम से कम 1 रु. का सफल और अंतिम पेमेंट करना जो किसी पात्र प्रेषक ने किसी पात्र प्राप्तकर्ता को भेजा हो, इसमें प्रमोशन अवधि के दौरान UPI ID से भेजे या माँगे जाने वाले या UPI QR कोड को स्कैन करके किए गए पेमेंट शामिल नहीं होते.
प्रमोशन की प्रोत्साहन राशि पात्र प्रेषक के WhatsApp पेमेंट से लिंक किए गए डिफ़ॉल्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र कर दी जाएगी.
प्रोत्साहन राशि हर पात्र प्राप्तकर्ता को एक ही बार मिलेगी. पात्र प्रेषक को प्रमोशन की प्रोत्साहन राशि तीन से ज़्यादा बार नहीं मिल सकती. WhatsApp India की ओर से प्रमोशन में बदलाव या उसे बंद करने से पहले पात्र प्रेषक को योग्य पेमेंट करना होगा. प्रमोशन प्रोत्साहन राशि: (a) केवल ‘व्यक्ति से व्यक्ति’ वाले लेनदेन के लिए ही मिलेगी और व्यापारियों से सामान/वस्तुओं की खरीदारी से संबद्ध किसी भी लेनदेन के लिए नहीं मिलेगी; और (b) ऐसे पात्र प्रेषकों की भागीदारी के लिए उपलब्ध नहीं है, जो भारत में ऐसे किसी भी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के निवासी हों, जहाँ ऐसे प्रमोशन वाले प्रोत्साहन कानूनी तौर पर प्रतिबंधित हो सकते हों.
WhatsApp India ऐसे किसी भी प्रमोशन की प्रोत्साहन राशि के लिए ज़िम्मेदार या उत्तरदायी नहीं रहता, जो: (a) बंद या निलंबित WhatsApp पेमेंट अकाउंट या यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस ("UPI") के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने में असमर्थ डिफ़ॉल्ट बैंक अकाउंट वाले पेमेंट अकाउंट पर भेजा जाता है; (b) पेमेंट करने की सुविधा देने वाले मध्यस्थों की विफलताओं के कारण बाधित, विलंबित या विफल हो जाता है; या (c) जब पात्र प्रेषक WhatsApp पेमेंट से अपना रजिस्ट्रेशन हटा लेता है और इसमें से सभी बैंक अकाउंट निकाल देता है, PSP स्विच कर लेता है, SIM कार्ड क्लाउड या बिना बैकअप वाले नए डिवाइस पर ले जाता है, Whatsapp अकाउंट से संबद्ध मोबाइल नंबर बदलता या WhatsApp अकाउंट डिलीट कर देता है या अनइंस्टॉल कर फिर से इंस्टॉल कर लेता है.
प्रमोशन की प्रोत्साहन राशि उन्हें ऑफ़र नहीं की जाती, उनके द्वारा उपयोग किए जाने के लिए नहीं है और ऐसे किसी भी व्यक्ति या संस्था को हस्तांतरित नहीं की जा सकती (a) जिन पर अमेरिकी, संयुक्त राष्ट्र के या लागू गैर-अमेरिकी व्यापारिक प्रतिबंध लागू हों; (b) जिनका नाम किसी भी अमेरिकी, संयुक्त राष्ट्र या लागू गैर-अमेरिकी सरकार की निषिद्ध या प्रतिबंधित पक्षों की लिस्ट में रखा गया हो; (c) जो उस देश या क्षेत्र में उपस्थित हों, संगठित हुए हों या निवास करते हों, जिसे अमेरिका या संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंधित कर रखा हो; या (d) जहाँ यह अमेरिकी, संयुक्त राष्ट्र के या लागू गैर-अमेरिकी व्यापारिक प्रतिबंधों या निर्यात नियंत्रणों के अंतर्गत गैरकानूनी हो. ऐसे व्यक्ति प्रमोशन की प्रोत्साहन राशि के पात्र नहीं होते. प्रमोशन की प्रोत्साहन राशि ऐसे किसी भी तरीके से उपयोग नहीं की जा सकती, जो निर्यात नियंत्रणों या व्यापारिक प्रतिबंधों के अंतर्गत गैर-कानूनी हो. WhatsApp India प्रमोशन की किसी भी प्रोत्साहन राशि को देने से मना करने का अधिकार सुरक्षित रखता है, ऐसा तब हो सकता है जब कोई पात्र प्रेषक धारा 8 के (a)-(d) के अंतर्गत अपात्र हो या जब Whatsapp को लगे कि ऐसी मनाही लागू कानून के अनुसार आवश्यक है.
आपके द्वारा WhatsApp पेमेंट का उपयोग करना WhatsApp India पेमेंट की सेवा शर्तों के अधीन होता है, जो यहाँ उपलब्ध हैं: https://www.whatsapp.com/legal/payments/india/terms और WhatsApp India पेमेंट की शर्तों के अनुसार रद्द हुआ, मना कर दिया गया या अस्वीकार्य पेमेंट इस प्रमोशन के लिए योग्य नहीं होता. प्रमोशन की इन शर्तों और WhatsApp India पेमेंट की शर्तों में कोई भी विरोधाभास होने पर, WhatsApp India पेमेंट की शर्तें प्रभावी होंगी.
यह प्रमोशन हस्तांतरणीय नहीं है और जहाँ प्रतिबंधित हो, वहाँ अमान्य है. WhatsApp India किसी भी गुम हुए, देर से मिले, अपूर्ण, अस्पष्ट, बाधित, विलंबित या गलत जगह पहुँचे पेमेंट, गतिविधि, सबमिशन, या अन्य भागीदारी-संबंधित सामग्री या प्रमोशन की प्रोत्साहन राशि के लिए या किसी भी पेमेंट की जानकारी के काम न करने या बदल जाने पर ज़िम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं रहता है. लागू कानून के अंतर्गत, भागीदारी या प्रमोशन संबंधी सभी प्रश्नों के समाधान केवल WhatsApp India के विवेकाधिकार से होंगे और किसी भी संबंधित मामले में इसके फ़ैसले अंतिम और बाध्य होंगे.
किसी सदस्य द्वारा संदिग्ध दुरुपयोग या धोखाधड़ी या प्रमोशन की इन शर्तों का उल्लंघन करने पर या अन्य कारणों से WhatsApp India अपने विवेकाधिकार से, बिना कोई कारण बताए किसी भी समय इस प्रमोशन और/या प्रमोशन की प्रोत्साहन राशि को सीमित करने, संशोधित करने, कैंसिल करने, इसमें देरी करने या इसे वापस लेने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
यह प्रमोशन भारत के कानून द्वारा नियंत्रित है और यहाँ उल्लिखित पक्षों के दायित्व, अधिकार और कानूनी उपाय; कानूनों के सिद्धांतों के विरोधाभास पर ध्यान न देते हुए उन्हीं कानूनों के अनुसार निश्चित होंगे.
प्रमोशन के इन नियमों और शर्तों के कारण या इनके संबंध में कोई भी विवाद होने पर, वह विवाद केवल तेलंगाना राज्य के सक्षम न्यायालय में ले जाया जाएगा.