Greens&More ने अपने कंधों पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी उठाई है. ऐसा सेहतमंद खाना बनाना जो स्वाद में भी बढ़िया हो.
2017 में एक WhatsApp ग्रुप के तौर पर इसकी शुरुआत हुई थी जब इसकी फ़ाउंडर प्रीति सिन्हा खुद सेहत की फ़िक्र करके सेहतमंद जीवनशैली अपनाने की कोशिश कर रही थीं. Greens&More पहले बस दोस्तों का एक ग्रुप था जहाँ स्वादिष्ट रेसिपी शेयर की जाती थीं जो सेहतमंद भी हों. जल्दी ही, प्रीति को एहसास हुआ कि लोग सेहतमंद स्वादिष्ट खाना खरीदने में रुचि रखते हैं. उन्होंने उसके बाद उसी WhatsApp ग्रुप में ऑर्डर लेने शुरू किए. धीरे-धीरे Green&More के कई WhatsApp ग्रुप हो गए जहाँ प्रीति और उनकी टीम ने ऑर्डर लेने शुरू किए.
प्रीति कहती हैं, “WhatsApp से ग्राहक खुद को हमेशा हमारे साथ व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए महसूस करते हैं और यह बात उन्हें बहुत अच्छी लगती है.”
उन्होंने अपनी पहुँच बढ़ानी शुरू तो की लेकिन चुनौतियाँ बहुत थीं.
“सबसे बड़ी चुनौती थी ग्राहकों से बातचीत बनाए रखना. चूंकि इस तरह के भोजन का फ़ॉर्मैट नया था तो हमें यह पता था कि बिक्री तभी होगी जब लोगों को हमारे भोजन के फ़ायदों के बारे में जानकारी होगी. Greens&More के बारे में लगातार जानकारी देना बहुत ज़्यादा ज़रूरी था और WhatsApp ने इसमें हमारी बहुत मदद की.
अभी उनका लगभग आधा बिज़नेस WhatsApp Business ऐप से आता है और प्रीति और उनकी टीम ने अब अन्य शहरों में भी शुरुआत करने के लिए कमर कस ली है. वे अपना काम जारी रखेंगे. ऐसा सेहतमंद खाना बनाना जो कि स्वाद में भी बढ़िया हो.