2015 में CS अंकित तिवारी, अनुराग तिवारी, CS रजत मिश्रा और जगत सिंह ने साथ में मिलकर स्टूडेंट्स को बेहतर क्वालिटी की ऑनलाइन एजुकेशन कम कीमत में उपलब्ध करवाने के लिए एक शुरुआत की.
अंकित बताते हैं, “शिक्षा के क्षेत्र में अब ज़्यादा ज़ोर ई-लर्निंग पर दिया जा रहा है. क्लासरूम अब तकनीक का इस्तेमाल करने लगे हैं.”
दिल्ली स्थित LectureDekho.com 12 वीं कक्षा के ऐसे स्टूडेंट्स के लिए काम करता है जो कि प्रोफ़ेशनल डिग्री के लिए तैयारी कर रहे होते हैं. उनके लेक्चर सरल और समझने में आसान होते हैं. वे ऑफ़लाइन और ऑनलाइन मोड में कक्षाएँ लेते हैं ताकि स्टूडेंट घर बैठे ही सीख सकें.
LectureDekho.com ने 2018 में लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद WhatsApp Business ऐप का इस्तेमाल शुरू कर दिया था और वे ऐप के माध्यम से ही स्टूडेंट्स से जुड़ते हैं.
अनुराग बताते हैं, “चूंकि स्टूडेंट्स अक्सर काम के समय के बाद संदेश भेजते हैं और हमारे एक्ज़ीक्यूटिव तुरंत जवाब नहीं दे सकते हैं, इसलिए ऑटोमैटिक जवाब फ़ीचर बहुत मददगार है.” उनके अनुसार इस फ़ीचर से उनकी आय में भी 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.
LectureDekho.com WhatsApp Business ऐप के माध्यम से स्टूडेंट्स से बेहतर ढंग से जुड़ सकते हैं क्योंकि इससे स्टूडेंट्स में भरोसा कायम होता है इससे कंपनी स्टूडेंट्स को सीखने के लिए बेहतर सुविधाएँ देने में कामयाब हुई है.
अंकित कहते हैं, “हम यह मानते हैं कि मिल-जुलकर सीखने में ही मज़ा है.”