2017 में, सारिका अग्रवाल ने इस बात पर ध्यान दिया कि बाज़ार में कई तरह के ब्लेंडेड और रिफ़ाइंड ऑइल भरे पड़े हैं जो सेहत संबंधी गलत जानकारी देते हैं. सारिका ने सोचा कि क्यों न अपना बिज़नेस शुरु किया जाए, उन्होंने सारिका वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से बिज़नेस शुरु किया और Saanjh नाम के ब्रैंड से प्रोडक्ट बनाए.
Saanjh हेल्थ और वेलनेस ब्रैंड है जो वर्जिन कोल्ड-प्रेस्ड तेल बनाता है. इन तेलों के लिए कच्चा माल बहुत ध्यान से चुना जाता है. फिर चाहे वह बाहर से मँगाई हुई अखरोट की गिरियाँ हों या जोधपुर की सरसों या मूँगफलियाँ. Saanjh के तेल बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामान की बारीकी से जाँच की जाती है और हर प्रोडक्ट 100 प्रतिशत शुद्ध और नैचुरल होता है.
सारिका कहती हैं, “तेल की घिरनियों से साफ़ तेल को निथारने के लिए सेडिमेंटेशन (निथारना) के प्रोसेस का इस्तेमाल किया जाता है. इस तेल से दिल की बीमारियाँ और मोटापा दूर करने में मदद मिलती है. इसे त्वचा पर लगाने से त्वचा और हड्डी से जुड़ी बीमारियाँ भी दूर हो जाती हैं. सारिका बताती हैं कि इन तेलों की खास बात यह है कि इन्हें आप खाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और शरीर पर लगाने के लिए भी.”
Saanjh अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने, लोगों को अपने प्रोडक्ट के बारे में बताने और ऑर्डर लेने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करता है.
सारिका बताती हैं, “ WhatsApp से एक जैसी सोच वाले लोगों से जुड़ना और बातचीत करना आसान हो जाता है. सबसे बड़ी चुनौती थी कि जब एक जैसी सोच रखने वाले लोगों को एक जगह पर लाना और उनसे बातचीत करना. WhatsApp ग्रुप्स से ऐसे लोगों को एक प्लेटफ़ॉर्म पर लाना आसान हो गया है जो साथ मिलकर सेहतमंद जीवनशैली अपनाने पर ध्यान देना चाहते हैं.”
इनका बिज़नेस WhatsApp पर बना और हर साल 35-40 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. WhatsApp की मदद से सारिका अपने प्रोडक्ट्स को भारत-भर में ऐसे लोगों के साथ शेयर कर रही हैं जो अपनी सेहत को लेकर जागरुक हैं.