सीमाओं में सुरक्षित और स्वीकार करने लायक व्यवहार को साफ़ तौर पर बताया जाता है. सीमाओं में यह बताया जाता है कि हम किन चीज़ों को लेकर सहज या फिर असहज हैं और हम दूसरों से किस तरह के बर्ताव की उम्मीद करते हैं. सीमाओं में ज़िम्मेदारियों और अपेक्षाओं के बारे में साफ़ तौर पर बताया जाता है. इनसे भरोसा जीतने में भी मदद मिलती है. अपनी कम्युनिटी गाइडलाइन लिखते समय, बातचीत करने की सीमाओं और नियम तोड़ने पर लिए जाने वाले एक्शन के बारे में बताते समय सकारात्मक टोन का इस्तेमाल करें.
कम्युनिटी के सदस्यों को पहले ही दिन से नियमों के बारे में बताकर, सकारात्मक माहौल और सीमित विवाद वाली कम्युनिटी सफल हो पाती है. अपने नियमों को कम्युनिटी के विवरण में पोस्ट करें ताकि सदस्य उन्हें आसानी से पढ़ सकें. इसके अलावा, समय-समय पर उन्हें घोषणाओं वाले ग्रुप में भी ब्रॉडकास्ट करते रहें. कम्युनिटी के बढ़ने के साथ-साथ ही नियमों को अपडेट करना भी ज़रूरी होता है ताकि कम्युनिटी के नियम सभी सदस्यों के लिए हमेशा सही रहें. कम्युनिटी के नियमों में कोई भी बदलाव होने या फिर नई अपेक्षाओं के लागू होने की स्थिति में हमेशा साफ़ तौर पर और पारदर्शिता के साथ सभी सदस्यों को ज़रूर बताएँ और नए बदलावों को धीरे-धीरे लागू करें, ताकि आपकी कम्युनिटी उन पर अपना रिएक्शन दे सके और उन्हें अपना सके.
अपनी उपलब्धता को लेकर अपेक्षाएँ तय करने और खुद के लिए कुछ समय निकालने के लिए, अपनी एडमिन भूमिका के तहत निजी सीमाओं पर ध्यान देना भी बहुत ज़रूरी है. उदाहरण के लिए, आप अपने ऑनलाइन रहने का समय सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक का रख सकते हैं ताकि आपकी एडमिन टीम और सदस्यों को पता रहे कि आप इस दौरान ही उनके मैसेजेस का जवाब दे पाएँगे.