अपनी कम्युनिटी में अलग-अलग तरह के लोगों को शामिल करने, उसे सुरक्षित बनाए रखने, उसे मैनेज करने और सदस्यों के बीच बातचीत को बढ़ावा देने में कम्युनिटी एडमिन की बड़ी भूमिका होती है. इस काम में आपकी मदद करने के लिए, WhatsApp के कम्युनिटी फ़ीचर में कई टूल्स हैं. इनकी मदद से आप आसानी से अपने ग्रुप्स और सदस्यों को मैनेज कर सकते हैं, ताकि आपकी कम्युनिटी के सदस्यों को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके.
कम्युनिटी एडमिन के तौर पर, अपनी कम्युनिटी को बनाने और उसे मैनेज करने की ज़िम्मेदारी आपकी है. बातचीत को मैनेज करके, अपनी कम्युनिटी को सुरक्षित रखें. कम्युनिटी में, हर ग्रुप का अपना अलग ग्रुप एडमिन होता है. ये एडमिन अपने-अपने ग्रुप को मैनेज करने के लिए ज़िम्मेदार होते हैं. बेहतर तालमेल के लिए, कम्युनिटी एडमिन और ग्रुप एडमिन को नियमित तौर पर सदस्यों और एक-दूसरे से बातचीत करना चाहिए. साथ ही, सभी के लिए कम्युनिटी के नियमों का पालन करना भी ज़रूरी होता है.
WhatsApp पर 'कम्युनिटी' में आप यह काम घोषणाओं वाले ग्रुप के ज़रिए कर सकते हैं. इसके ज़रिए आप सभी सदस्यों को एक साथ सूचनाएँ दे सकते हैं. इससे आपका समय बचेगा. ग्रुप्स को एक कम्युनिटी में लाने से आपको हर ग्रुप में जाकर घोषणाएँ पोस्ट नहीं करनी होंगी. सबसे पहले अपनी कम्युनिटी के लिए नियम बनाएँ और उन्हें सदस्यों को बताएँ, ताकि सदस्यों को पता रहे कि इस कम्युनिटी से जुड़कर उन्हें बेहतर एक्सपीरियंस होगा. अच्छे नियमों से सदस्यों को यह समझने में मदद मिलती है कि वे दूसरों से सकारात्मक तरीके से कैसे बात कर सकते हैं और कैसे एक अच्छी कम्युनिटी बनाने में योगदान दे सकते हैं. नियमों के कारण आप विवाद से बच सकते हैं और इनसे सदस्यों के मन में भी सुरक्षा की भावना आती है.
अपनी कम्युनिटी गाइडलाइन बनाते समय इन नियमों को शामिल करें:
- अच्छा बर्ताव करें और कम्युनिटी में अलग-अलग तरह के लोगों की उपस्थिति का सम्मान करें. लोगों से सम्मान के साथ पेश आएँ.
- नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल न करें और न ही धमकी दें. ओछी टिप्पणियाँ और किसी को व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाने वाली बातें स्वीकार नहीं की जाएँगी.
- प्रमोशन या स्पैम न भेजें. खुद का प्रमोशन और बेकार के मैसेज भेजने की परमिशन नहीं दी जाएगी.
- सभी की प्राइवेसी का सम्मान करें. हम आपसी भरोसे पर विश्वास करते हैं. ग्रुप्स में शेयर की गई बातें, ग्रुप्स से बाहर नहीं जानी चाहिए.
कम्युनिटी की जानकारी में नियमों को शामिल करना और उन्हें घोषणाओं वाले ग्रुप में पोस्ट करना अच्छा रहता है. सदस्यों को बताएँ कि नियमों की अनदेखी करने पर उन्हें कम्युनिटी से हटाया भी जा सकता है. कम्युनिटी के नियम ग्रुप्स में फ़ॉलो किए जा रहे हैं, इस बात को पक्का करने के लिए ग्रुप एडमिन के साथ मिलकर काम करना भी ज़रूरी होता है.